img

मदरसों के बच्चों ने किया शानदार प्रदर्शन, 3 स्वर्ण, 3 रजत किया अपने नाम
लखनऊ। प्रदेश स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता राजधानी लखनऊ के चौक स्टेडियम में संपन्न हुई। प्रतियोगिता में मज़हरूल इस्लाम मदरसा बिल्लौचपुरा के बच्चों ने शानदाार प्रदर्शन कर सबको चौंका दिया। ज्ञातव हो कि 31 अगस्त से 01 सितंबर तक आयोजित इस प्रतियोगिता में 500 प्रतियोगियों ने प्रतिभाग किया। जीत हासिल करने वाले खिलाड़ियों को उनके कोच तथा वरिष्ठ ताइक्वांडो कोच सैयद क़मर नसीम द्वारा बृहस्पतिवार को एमआई स्कूल में शिक्षक दिवस के मौके पर सम्मानित किया गया। 
 

चौक स्टेडियम में आयोजित इस प्रदेश स्तरीय ताइक्वांडो टूर्नामेंट में मज़हरूल इस्लाम मदरसे बिल्लौचपुरा के ताइक्वांडो खिलाड़ी अपने विरोधियो पर भारी पड़े। खिलाड़ियों ने अपना शानदार प्रदर्शन करते हुए 3 स्वर्ण तथा 3 रजत सहित कुल 6 पदकों पर अपना कब्जा जमा लिया। 
 

पदक विजेता खिलाड़ियों के नाम इस प्रकार हैं-
स्वर्ण पदक विजेता- मोहम्मद फ़ैज़ान सिद्दीक़ी, मोहम्मद हुमैद क़ुरैशी(मज़हरूल इस्लाम मदरसा बिल्लौचपुरा), मोहम्मद एहतेशााम(मज़हरूल इस्लाम मदरसा बिल्लौचपुरा)।
रजत पदक विजेता- सैयद हमस अशहर(सुन्नी इंटर काॅलेज), अहसन नुशुर(क्राइस्टचर्च कालेज), मोहम्मद एहतेशाम(मज़हरूल इस्लाम मदरसा बिल्लौचपुरा)।