img

संवैधानिक संस्थाओं की स्वतंत्रता भाजपा सरकार में खत्म हो गयी है
लखनऊ। उप्र अल्पसंख्यक कांग्रेस कमेटी के चेयरमैन को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी का राष्ट्रीय सचिव नियुक्त किये जाने पर शनिवार को उप्र कांग्रेस कार्यालय में उनका भव्य स्वागत किया गया। इस मौके पर बोलते हुए नवनियुक्त राष्ट्रीय सचिव शाहनवाज़ ने केंद्र की भाजपा सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि भाजपा सरकार में न्यायपालिका के एक हिस्से का पूरी तरह सरकार के साथ खड़े दिखना लोकतंत्र को खत्म कर तानाशाही थोपने की साजिश का हिस्सा है। उन्होंने कहा कि संवैधानिक संस्थाओं की स्वतंत्रता भाजपा सरकार में खत्म हो गयी है। कांग्रेस पार्टी सामाजिक न्याय और 90प्रतिशत लोगों के हक और अधिकार की लड़ाई को और मजबूती से आगे बढायेगी।
 

शाहनवाज़ आलम के स्वागत कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए संगठन महासचिव अनिल यादव ने अल्पसंख्यक कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष की वैचारिक राजनीति में शाहनवाज़ आलम के बेहतरीन योगदान के लिए तारीफ करते हुए बिहार राज्य में बेहतर काम करने की शुभकामनायें दिया।
 

प्रदेश उपाध्यक्ष दिनेश सिंह ने बताया कि पार्टी ने जो वैचारिक दिशा तय किया है उसमें उत्तर प्रदेश और बिहार सबसे महत्वपूर्ण है। उन्होंने नवनियुक्त राष्ट्रीय सचिव शाहनवाज़ आलम के बारे में कहा कि वह कांग्रेस के विचार को और सामाजिक न्याय और 90प्रतिशत आबादी के हक और अधिकार के लिए लगातार आवाज उठाई। वहीं ओबीसी कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मनोज यादव ने कहा कि राष्ट्रीय नेतृत्व ने सभी वैचारिक और सामाजिक समानता की सोच रखने वाले युवा नेताओं को को संगठन में महत्वपूर्ण ज़िम्मेदारी देकर साफ कर दिया है कि संगठन सामाजिक समानता के मुद्दे पर ही आगे बढ़ेगी।
 

कार्यक्रम में मुख्यरूप से दिनेश सिंह, अरशद खुर्शीद, देवेंद्र निषाद, शमीम खान, राहुल राजभर, तमजीद अहमद, अख्तर मालिक, शाहनवाज खान, जितेंद्र पटेल, डॉ खालिद, अनवर अनीश, मसूद अहमद, मिस्बाउद्दीन, तुफैल अहमद, शाहिद तौसीफ, मो. शाहिद, अनीस अख्तर मोदी, मो. उमैर, सलमान जिया, यास्मीन राव, सैय्यद हुसैन अहमद, हुमायु बेग, वसी अहमद रिजवी, मो. अनीस खान, जुबैर अहमद, मो. शमीम, आदि उपस्थित रहे!
 

आजमगढ़ में गलाघोंटू बीमारी की चपेट में आकर 10 बच्चों की मौत, सरकार ले संज्ञान- अनिल यादव
उप्र कांग्रेस के संगठन महासचिव अनिल यादव ने शनिवार को एक प्रेसवार्ता कर बताया कि उप्र के जनपद आजमगढ़ में गलाघोंटू बीमारी की चपेट में आकर 10 बच्चों की मौत हो गई है। अनिल यादव ने कहा कि उत्तर प्रदेश में गलाघोंटू बीमारी का प्रकोप बढ़ता जा रहा है जिसका असर प्रदेश के तीन जिलों आजमगढ़, संभल और उन्नाव में उक्त बीमारी के लक्षण देखने को मिले हैं। उन्होंने बताया कि इसका पता चलते ही वे स्वयं जनपद आजमगढ़ गए जहां जमीनी स्तर पर जाकर देखा तो पता चला कि स्थिति कितनी भयावह है।
अनिल यादव ने कहा कि स्थानीय बच्चों की मौत को प्रशासन द्वारा यह कहकर छुपाया जा रहा कि बच्चों की मौत डिफ्थीरिया (गलाघोंटू) बीमारी के चलते नहीं बल्कि अन्य कारणों से हुई है। वहां के स्थानीय अधिकारियों का कहना है कि मृतकों के परिजन नट समाज से आते हैं और इन्होंने अपने बच्चों का टीकाकरण नहीं कराया है जबकि परिजनों से बात चीत के दौरान पता चला कि बच्चों का टीकाकरण हो चुका है।
 

श्री यादव ने कहा कि बच्चों की मौत गलाघोंटू बीमारी से नहीं बल्कि उत्तर प्रदेश की लचर स्वास्थ्य व्यवस्था ने गला दबा कर की है। उन्होंने कहा कि यदि जिले के सीएमओ तथा ब्लाक के स्वास्थ्य कर्मियों पर कार्यवाही नही करते तो हम 10 पीड़ित परिवार के परिजनों को लाकर स्वास्थ्य मंत्री के घर पर बैठ जाएंगे। प्रेसवार्ता में मीडिया विभाग के वाइस चेयरमैन मनीष श्रीवास्तव हिंदवी, प्रवक्ता पुनीत पाठक, सचिन रावत, डॉ. सुधा मिश्रा आदि मौजूद रही।