उप्र के हर प्रतिभाशाली खिलाड़ी को सरकार देगी उचित सम्मान एवं पुरस्कार- खेल मंत्री
लखनऊ। पेरिस, फ्रांस में आयोजित हो रहे पैरालिम्पक खेलों में जूडो स्पर्धा में भारत करने के लिए उप्र की राजधानी लखनऊ से 02 दृष्टिबाधित जूडोका कपिल परमार एवं कोकिला हिस्सा ले रहे हैं। पेरिस, फ्रांस में होने वाले पैरालिम्पक खेलों में प्रतिभाग करने की तैयारी को लेकर शुक्रवार 30 अगस्त को इंडियन ब्लाइंड एण्ड पैेरा जूडो एसोसिएशन द्वारा इ.िडयन पैरा जूडो एकेडमी, हलवासिया कोर्ट, हज़रतगंज, लखनऊ में विदाई समारोह का आयोजन किया गया।
विदाई समारोह में उत्तर प्रदेश सरकार के खेलमंत्री गिरिश चंद्र यादव तथा कारागार मंत्री दारा सिंह चैहान विशेषतौर पर उपस्थित रहे। खेल मंत्री गिरिश चन्द्र यादव ने दोने खिलाड़ियों कपिल परमार, कोकिला एवं उनके कोच मुनव्वर अंज़ार को शाुभकामनायें देते हुए कहा कि उप्र सरकार ऐसे हर प्रतिभाशाली खिलाड़ी को उचित सम्मान तथा उन्हें पुरस्कृत करने का काम करेगी। वहीं कारागार मंत्री दारा सिंह चैहान ने कहा कि यह हमारे लिए गर्व की बात है कि पेरिस में आयोजित होने वाले पैरालिम्पक खेलों में लखनऊ जूडो अकादमी के दो खिलाड़ी प्रतिभाग करने जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि हार जीत का प्रत्येक खिलाड़ी के साथ चोली दामन का साथ होता है लेकिन सबसे बड़ी सफ़लता होता है इतने बड़े अंतर्राष्ट्रीय खेलों के आयोजन में प्रतिभाग करना। बता दें कि दोनों खिलाड़ी इंडियन पैरा जूडो एकेडमी, हलवासिया कोर्ट, हज़रतगंज, लखनऊ में मुनव्वर अंज़ार की देख रेख में प्रेक्टिस कर रहे हैं।
इस अवसर पर मुनव्वर अंज़ार ने बताया कि मध्य प्रदेश के कपिल परमार विश्व रैकिंग में नं - 01, एवं हरियाणा की कोकिला नं. - 06 पर हैं। कपिल -60 किग्रा- जे-1 भारवर्ग में एवं कोकिला -48 किग्रा- जे-2 भारवर्ग में भारत का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। श्री अंज़ार ने बताया कि कपिल कई अंतर्राष्ट्रीय जूडो प्रतियोगिताओ में प्रतिभाग कर 07 स्वर्ण, 02 रजत व 04 कांस्य पदक जीतकर भारत को गौरवान्वित कर चुके हैं। हांगज़ऊ एशियन पैरा गेम्स में कपिल ने भारत के लिये रजत पदक जीता था।
कोकिला भी कई अन्तर्राष्ट्रीय जूडो प्रतियोगिताओ में प्रतिभाग कर 01 स्वर्ण, 02 रजत व 06 कांस्य पदक जीतकर भारत को गौरवान्वित कर चुकी हैं। हांगज़ऊ एशियन पैरा गेम्स में कोकिला ने भारत के लिये कांस्य पदक जीता।
पेरिस, फ्रांस में आयोजित होने वाले पैरालिम्पक खेल में मुनव्वर अंज़ार चीफ कोच, आयशा मुनव्वर महिला कोच कम स्काॅर्ट एवं सुधीर हलवासिया टीम में हिस्सा ले रहे हैं। यह टीम अवनीश कुमार अवस्थी, चेयरमैन, इंडियन ब्लाइंड एण्ड पैरा जूडो एसोसिएशन के नेतृत्व में भाग लेगी। टीम शनिवार 31/08/2024 को लखनऊ से रवाना होगी।
इस अवसर पर अवनीश कुमार अवस्थी, सलाहकार मुख्यमंत्री, उप्र, इंडियन आॅयल के राजेश सिंह, एसोसिएशन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुधीर हलवासिया, एसोसिएशन के उपाध्यक्ष प्रकाश चन्द्रा, संयुक्त सचिव राजेंद्र शर्मा, कोषाध्यक अनूप गुरनानी, दीपक कुमार गुप्ता, संजय गिरी, सोमा नगाऊ, जापानी जूडो कोच, नरंिसह यादव, महासचिव, महाराष्ट्र पैरा जूडो एसोसिएशन, भगवान दास, महासचिव, मध्य प्रदेश पैरा जूडो एसोसिएशन, घनश्याम मौर्या, तारिक अली, जया साहू, अश्वनी गुर्जर, व अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।