img

पूर्व अन्तराष्ट्रीय खिलाड़ी सैयद रफत आउट स्टैंडिंग परफार्मेंस आवाॅर्ड से हुए सम्मानित
लखनऊ। उत्तर प्रदेश ओलम्पिक एसोसिएशन के सभागार में बुधवार को लखनऊ के दिग्गज अन्तराष्ट्रीय  खिलाड़ियों के अन्तराष्ट्रीय ताइक्वान्डो प्रशिक्षक बनने पर सम्मानित किया गया। ज्ञात हो कि वल्र्ड ताइक्वान्डो हेडक्वार्टर कूक्कीवाॅन(दक्षिण कोरिया)द्वारा रांची में आयोजित 112वें अन्तराष्ट्रीय ताइक्वान्डो प्रशिक्षक तथा 62वें पूम्स/डाॅन ताइक्वान्डो परिक्षक कोर्स का आयोजन किया गया जिसमें लखनऊ के पूर्व अन्तराष्ट्रीय ताइक्वान्डो खिलाड़ी एवं उत्तर प्रदेश ओलम्पिक एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष सैयद रफत, पूर्व अन्तराष्ट्रीय खिलाड़ी एवं भारतीय सेना तथा सर्विसेज़ ताइक्वान्डो टीम के संस्थापक प्रशिक्षक मोहम्मद नदीम, कई बार के राष्ट्रीय चैम्पियन तथा पूर्व अन्तराष्ट्रीय खिलाड़ी अनिल त्रिपाठी, कई बार के राष्ट्रीय चैम्पियन तथा पूर्व अन्तराष्ट्रीय खिलाड़ी एस एस रिज़वी, पूर्व अन्तराष्ट्रीय खिलाड़ी एवं लक्षमण अवार्डी रिज़वान अहमद ने इस कोर्स में भाग लेते हुए शानदार प्रदर्शन कर परीक्षा उत्तीर्ण की। 
 

अन्तराष्ट्रीय खिलाड़ी मोहम्मद नदीम ने बताया कि कोर्स में आठ देशों के 172 प्रशिक्षकों ने भाग लिया था। उन्होंने बताया कि पूर्व अन्तराष्ट्रीय खिलाड़ी सैयद रफत को इस परिक्षा में आउट स्टैंडिंग परफार्मेंस आवाॅर्ड से सम्मानित किया गया। उन्होंने बताया कि इन परिक्षार्थियों को प्रशिक्षण देने के लिए कोरिया से आये ग्रान्ड मास्टर 9 डाॅन ब्लैक बेल्ट किम होंग के नेतृत्व में 6 ग्रान्ड मास्टर कोरिया से आये तथा ताइक्वान्डो की अत्याधुनिक तकनीक से प्रशिक्षार्थीयों को अवगत कराया। 
 

श्री नदीम ने बताया कि इस अवसर पर आनन्देश्वर पाण्डेय सचिव उत्तर प्रदेश ओलम्पिक एसोसिएशन के नेतृत्व में लखनऊ ओलम्पिक एसोसिएशन तथा उत्तर प्रदेश ओलम्पिक एसोसिएशन के पदाधिकारियों के अतिरिक्त ताइक्वान्डो के राष्ट्रीय एवं अन्तराष्ट्रीय खिलाड़ी मौजूद रहे।