घर से उठाकर मारा गया था मंगेश यादव, एनकाउंटर के समय चप्पल में था पुलिस अधिकारी
लखनऊ। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भाजपा पर जमकर हमला बोलते हुए कहा कि भाजपा के राज में उत्तर प्रदेश एनकाउंटर की राजधानी बनकर रह गया है। उन्होंने कहा कि सुल्तानपुर डकैती कांड में जिसे पुलिस ने मास्टर मांइड करार दिया उसे छोड़कर मंगेश यादव का फ़र्जी एनकाउंटर कर दिया। बृहस्पतिवार को सपा सुप्रीमो ने एक प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि मंगेश यादव को पुलिस घर से उठाकर ले गई थी जिसके बाद उसका फ़र्ज़ी एनकाउंटर कर दिया गया। हमारा यह मानना है कि मंगेश का पुलिस ने एनकाउंटर नहीं किया बल्कि उसकी हत्या की गई है। अखिलेश ने यह भी बताया कि फ़र्ज़ी एनकाउंटर के समय जो पुलिस का एक अधिकारी चप्पल में था। यूपी में झूठे एनकाउंटर हो रहे हैं। अभी तक एनकाउंटर में सबसे ज्यादा पीडीए के लोग मारे गए हैं। उप्र के सीएम योगी आदित्यनाथ पर तंज कसते हुए अखिलेश ने कहा कि मठाधीश और माफ़िया में ज़्यादा फर्क नहीं होता है।
राम की पावन नगरी अयोध्या को लूट की नगरी बना दिया है भाजपा ने
अयोध्या में बड़े पैमाने पर हो रहे ज़मीन की लूट पर सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने भाजपा पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा ने अयोध्या में बड़े पैमाने पर जमीनों की लूट की गई है जिसमें भाजपा नेताओं के साथ-साथ उप्र के आला अधिकारी भी शामिल हैं। गरीबों की जमीन सस्ते दामों पर ली और फिर सर्किल रेट बढ़ा दिए गए। उन्होंने कहा कि अयोध्या को तो विश्वस्तर का शहर बनाया जाना चाहिए लेकिन इस काम के लिए दिमाग लगता है। दिमाग होता तो चप्पल में एनकाउंटर नहीं होता। 2027 में समाजवादी की सरकार आने के बाद हम न सिर्फ़ अयोध्या को विश्वस्तर का शहर बनाएंगे बल्कि गरीबों किसानों को यदि सर्किल रेट बढ़ाकर दाम देना पड़ेगा तो देंगे। अखिलेश ने कहा कि जहां लूट होगी वहां विकास संभव ही नहीं है।
इस अवसर पर समाजवादी पार्टी नेता पवन पांडेय ने अयोध्या में हुई ज़मीन की लूट की विस्तृत जानकारी देते हुए ज़मीनों की रजिस्ट्री सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव को सौंपते हुए इस पर आंदोलन करने की बात कही। श्री पांडे ने जानकारी देते हुए बताया कि किस प्रकार से अयोध्या में 13 हज़ार से अधिक एकड़ की भूमि जो सेना के युद्धाभ्यास के लिए थी को भाजपा नेताओं तथा अधिकारियों ने मिलकर कब्जा ली है। उन्होंने कहा कि अयोध्या में जमीन कब्जाने का काम भाजपा नेता, सरकार और अधिकारी मिलकर कर रहे हैं। सपा नेता ने आरोप लगाया कि विकास की परियोजनाओं के बहाने गरीबों तथा किसानों की जमीन को लूटा जा रहा है। ज़मीनों की बड़े पैमाने पर कालाबाजारी की जा रही है।
लोकसभा चुनाव में हार के बाद रेलवे ट्रैक का बदल दिया गया अलाइनमेंट
अखिलेश यादव ने कहा कि यूपी में और विशेषकर अयोध्या में भाजपा की हुई क़रारी हार को भाजपाई पचा नहीं पा रहे हैं यही कारण है कि अयोध्या में जिस रूट पर पहले रेलवे ट्रैक प्रस्तावित था उसका अलाइनमेंट बदलकर अब उस जगह से निकाला जा रहा है जहां लगभग 200 से अधिक मकानें, दुकानें हैं। इसे ध्वस्त कर यहां बस रहे परिवारों को बेघर कर रेलवे ट्रैक बिछाया जाएगा। उन्होंने कहा कि ये हारे हुए लोग हैं जो गुस्सा और ताक़त ज़्यादा दिखाते हैं।
मायावती अपनी कमियां छिपाने के लिए लगा रहीं हैं आरोप
सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने बसपा सुप्रीमो मायावती के आरोपों पर जवाब देते हुए कहा कि वो अपनी कमियां छिपाने के लिए आरोप लगा रही हैं। दरअसल मायावती ने कहा था कि 2019 में चुनाव हारने के बाद सपा सुप्रीमो ने फोन उठाना बंद कर दिया था।
अखिलेश यादव ने बताया कि जिस समय गठबंधन टूटा मैं आज़मगढ़ में था। मंच पर बसपा के नेता थे मैंने उनसे पूछा कि गठबंधन क्यों तोड़ा? मैं मीडिया को क्या जवाब दूंगा? अब वो अपनी कमियां छिपाने के लिए आरोप लगा रही हैं। 2019 के चुनाव में यूपी में सपा व बसपा ने गठबंधन में चुनाव लड़ा था जिसमें सपा को पांच और बसपा को 10 सीटें प्राप्त हुई थीं। दरअसल बसपा सुप्रीमो मायावती ने ये दावा अपनी उस बुकलेट में किया था जो कि उपचुनाव और 2027 के विधानसभा चुनाव के लिए पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को बांटी जा रही थीं।