img

सड़क सुरक्षा गति प्रबन्धन दिशानिर्देशों विषय पर हित धारक परामर्श कार्यशाला का आयोजन 
लखनऊ। कंज्यूमर गिल्ड लखनऊ द्वारा कंज्यूमर वॉयस और आईआईटी खड़गपुर के सहयोग से इंस्टीट्यूशन ऑफ इंजीनियर्स लखनऊ में गति प्रबंधन दिशानिर्देशों विषय पर एक हितधारक परामर्श कार्यशाला का आयोजन हुआ। कार्यक्रम का संचालन अभिषेक श्रीवास्तव अध्यक्ष कंज्यूमर गिल्ड द्वारा किया गया। कार्यशाला में प्रमुख रूप से पी.एस. सत्यार्थी, अपर परिवहन आयुक्त (सड़क सुरक्षा) तथा डॉ. अखिलेश कुमार निगम (आईपीएस), डीआईजी सीबीसीआईडी सहित कई विशिष्ट अतिथि उपस्थित थे। बता दें कि केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार उत्तर प्रदेश में 2018 के बाद से सबसे अधिक सड़क दुर्घटना में मौतें दर्ज की गई हैं और इसी अवधि के दौरान दुर्घटना के मामलों के मामले में यह चैथे स्थान पर है।
 

कार्यक्रम में सत्यार्थी ने उत्तर प्रदेश में सड़क सुरक्षा को मजबूत करने के लिए चल रहे प्रयासों की जानकारियां दी और इन पहलूओं को और बढ़ाने के लिए समर्थन व्यक्त किया। अखिलेश कुमार निगम ने सड़क सुरक्षा में सुधार और तेज गति की समस्या से प्रभावी ढंग से निपटने के लिए सहयोगात्मक प्रयासों के महत्व पर जोर दिया। आईआईटी, खड़गपुर के प्रोफेसर भार्गब मैत्रा ने गति प्रबंधन दिशानिर्देशों पर एक व्यावहारिक प्रस्तुति दी जिसमें विभिन्न विभागों के सहयोग से वैज्ञानिक आधारित दृष्टिकोण के साथ तेज गति से होने वाली मौतों को कम करने के उद्देश्य से इस व्यापक नीति दस्तावेज को पेश किया गया। उनकी प्रस्तुति ने मूल्यवान रणनीतियाँ और दिशानिर्देश प्रदान किए, जिससे सड़क सुरक्षा में उल्लेखनीय सुधार हो सकता है। 
 

इस आयोजन में प्रमुख हितधारकों जैसे इंजीनियर रोहित यादव, ओएसडी (सड़क सुरक्षा), पीडब्ल्यूडी विभाग, उत्तर प्रदेश, डॉ. नमिता वर्मा, ओएसडी (सड़क सुरक्षा), स्वास्थ्य विभाग और सुश्री क्षमता पांडे, ओएसडी (सड़क सुरक्षा), डीआईओएस शिक्षा विभाग, शासन उ.प्र. द्वारा भागीदारी की गई तथा सक्रिय सहयोगात्मक प्रयासों के माध्यम से उत्तर  प्रदेश राज्य में सड़क सुरक्षा बढ़ाने के लिए प्रतिबद्धता को उजागर किया गया।