img

भगवाधारी गीत को सुनकर मन में प्रभु श्री राम की अनुभूति महसूस होती है- आनंद त्रिपाठी
लखनऊ। ZIFC Music ने सोमवार को लखनऊ के प्रेस क्लब में अपना नया म्यूज़िक एलबम:भगवाधारी’ लांच किया। इस मौके पर भगवाधारी एलबम के गायक तथा कलाकार दोनों उपस्थित रहे। एलबम में गाये गीत को अपनी मधुर अवाज़ देने वाले रैपर हितेश्वर स्वयं इस म्यूज़िक एलबम की लांचिंग करने के लिए मुंबई से लखनऊ आये थे !
भोजपूरी अभिनेता अभिनव तिवारी जिन पर यह गीत फिल्माया गया है ने इस म्यूज़िक लांचिंग पर ख़ुशी ज़ाहिर करते हुए कहा कि यह पहला मौका है जब उप्र की राजधानी लखनऊ में ZIFC Music की लांचिंग के मौके पर मुझे उपस्थित होने का मौका मिला। अभिनव ने बताया कि वे कई भोजपूरी फिल्मों में अभिनय कर चुके हैं लेकिन भगवान श्री राम की पावन धरती पर फिल्मायेे गए इस गीत पर अभिनय करके वे स्वयं को सौभाग्यशाली मान रहे हैं। 
ZIFC Music द्वारा म्यूज़िक की लांचिंग के अवसर पर भोजपूरी फिल्म प्रमोटर तथा पत्रकार आनंद कमलेश त्रिपाठी ने बताया कि भगवाधारी ऐसा गीत है जिसे सुनकर तन मन में प्रभु श्री राम के  आशीर्वाद की अनुभूति सी होने लगती है। इस गीत को बड़े पैमाने पर प्रभु श्री राम की जन्मस्थली अयोध्या में शूट किया गया है। आनंद ने बताया कि भगवाधारी के निर्देशक दिलीप यादव है जिनका यह डेब्यू सॉन्ग भी है। दिलीप यादव मूल रूप से मुंबई के ही रहने वाले हैं और पेशे से पत्रकार है। फेमस फिल्म डायरेक्टर चंदन उपाध्याय ने इस गीत के निर्माण से लेकर रिलीजिंग तक टीम का मार्ग दर्शन करने का काम किया है। 
रैपर हितेश्वर की आवाज़ पर झूम उठे लोग
ZIFC Music की लांचिंग के इस मौके पर गायक रैपर हितेश्वर ने लोगों की फ़रमाइश पर गीत गा कर सुनाया तो वहां उपस्थित सभी लोग श्री राम के नारे के साथ झूम उठे। इस मौके पर अभिनेता अभिनव तिवारी ने भी रैपर हितेश्वर का साथ दिया जिससे पूरा समा श्री राम की धुन पर मगन हो गया। भगवाधारी मूल रूप से प्रभु श्री राम पर आधारित है जिसे भोजपुरिया बादशाह कहे जाने वाले  रैपर हितेश्वर ने अपनी आवाज दी है। गाने के बोल लिखे हैं फणींद्र राव है जबकी संगीत किंग अनिल पाजी का है। फिल्म के निर्माता धीरेंद्र मणि त्रिपाठी हैं। इसके पूर्व धीरेंद्र मणि त्रिपाठी ‘संकट मोचन हनुमान’ जैसी बड़ी फिल्म का निर्माण कर चुके हैं। धीरेंद्र मणि ने बताया कि रैपर हितेश्वर ने इस गाने की बेहतरी के लिए काफ़ी मेहनत की है।